कपिल के जल्दी स्वस्थ होने की कामना उनके फैंस तोह कर ही रहे है उसी बीच कपिल ने एक ट्वीट कर अपनी सेहत के बारे में बताया.
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) कल 23 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती थे| इस खबर के बाद से ही उनके फैंस और अभिनेताये उनके स्वाथ्स्य के लिए दुवा मांगने का सिलसिला शुरू कर दिया | उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कपिल के फैंस तो कर ही रहे थे कि उसी बीच कल शाम को खुद कपिल ने अपनी सेहत के बारे में ट्वीट करके बता दिया । उन्होंने लिखा- रिकवरी की राह पर हूं.
— Kapil Dev (@therealkapildev) October 23, 2020
कपिल देव अपने इस ट्वीट के द्वारा लिखा की – आप सभी के प्यार और दुआओं के लिए बहुत शुक्रिया. मैं आप सभी की प्रार्थनाओं का आभारी हूं. अब मैं रिकवरी के रास्ते पर हूं.