उल्लेखनीय है कि इस फिल्म के निर्देशन की कमान महेश मांजरेकर को सौंपी गई है जबकि इसका निर्माण संदीप सिंह और अमित बी. माधवानी मिलकर करेंगे. एक निर्देशक के अलावा महेश मांजरेकर ने इस फिल्म में रिषी विरमानी के साथ एक लेखक के तौर पर भी फिल्म में अपना योगदान देंगे.
वीर सावरकर पर फिल्म बनाने को लेकर बेहद उत्साहित महेश मांजरेकर ने इस मौके पर कहा, “मैं हमेशा से ही वीर सावरकर की जिंदगी से प्रभावित रहा हूं. मेरा मानना है कि वो एक ऐसे शख्स थे जिन्हें इतिहास में वो स्थान नहीं मिला, जिसके वो हकदार थे… एक निर्देशक के तौर पर मेरे लिए इस फिल्म को बनाना एक बहुत बड़ी चुनौती होगी जिसे मैंने स्वीकार किया है.”
गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग लंदन, अंडमान और महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में की जाएगी. मेकर्स का दावा है कि देश की स्वतंत्रता के लिए वीर सावरकर के संघर्ष की पर्दे पर दिखाई जानेवाली दास्तां लोगों के इतिहास को देखने का नजरिए को बदलकर रख देगी.