फिल्म के सेट पर जाने के लिए आयुष्मान खुराना हैं बेकरार,
फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि लॉकडाउन के माहौल के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में नए सिरे से कामकाज शुरू हो जाना चाहिए। क्योंकि अगर लोग काम पर आने लगेंगे तो इससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ जाएगा। खुराना के मुताबिक कोरोना के दौर में जीने के नए तरीकों के साथ तालमेल बैठाना जरूरी हो गया है।
आयुष्मान हाल ही में तीन एंडोर्समेंट कैंपेन की शूटिंग के लिए अपने होमटाउन चंडीगढ़ पहुंचे हैं। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘अपने होमटाउन में रहते हुए मैंने कई चीजों की शूटिंग की है और मजे की बात तो यह है कि क्रू मेंबर्स भी चंडीगढ़ में ही रहते हैं, इसलिए उनके साथ शूटिंग करना बेहद आसान हो गया।’
दिलो-दिमाग तरोंताजा हो गया
उन्होंने कहा, ‘इतने महीनों बाद सेट पर काम करके दिलो-दिमाग तरोंताजा हो गया। अपने मन से इस वायरस के डर को बाहर निकालने और इसके साथ रहने की आदत डालने में कुछ समय लगा, लेकिन सच कहूं तो अब मैं सुरक्षा के सभी आवश्यक उपायों के साथ अपना काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।’
जरूरी कदम उठाकर काम शुरू किया जा सकता है
आयुष्मान का कहना है कि सभी जरूरी कदम उठाकर नए सिरे से कामकाज शुरू किया जा सकता है। वे कहते हैं ‘अगर पूरी प्रोडक्शन टीम सुरक्षा के लिए जरूरी उपायों को अपनाए और सावधानी बरते, तो इससे बीमारी फैलने का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा। फिल्म इंडस्ट्री में एक नई शुरुआत के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा और मुझे खुशी है कि मैंने अपनी ओर से एक कोशिश की है।’
अक्टूबर में शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग
आयुष्मान के मुताबिक वे अक्टूबर में अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं अक्टूबर में अभिषेक कपूर के साथ प्रोग्रेसिव लव स्टोरी पर आधारित फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाला हूं और एकबार फिर से फिल्म के सेट पर जाने के लिए उत्साहित हूं।’
उन्होंने कहा, ‘अगली फिल्म की शूटिंग का अनुभव एक सपने की तरह ही होगा। ऐसा लगता है कि मानो हम सभी पिछले जन्म में फिल्में बना रहे थे।’