एकता कपूर का अपकमिंग सुपरनेचुरल शो नागिन 5 बेहतरीन कास्टिंग के चलते पहले ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जहां एक तरफ हिना खान, मोहित मल्होत्रा और धीरज धूपर प्रोमो में नजर आकर धमाल मचा चुके हैं वहीं दूसरी तरफ शो की लीड एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने भी शूटिंग शुरू कर दी है। इसके लिए एक्ट्रेस ने अपने लुक में भी बदलाव करवाया है।
नागिन बनने के लिए सुरभि ने बदल लिया लुक
पिंकविला के मुताबिक सुरभि ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके लिए उन्होंने महज कुछ दिनों पहले ही हेयर स्टाइलिंग करवाकर अपना लुक बदला है जिसके बाद उन्होंने शूटिंग की है। एक्ट्रेस शो का टीजर आने के बाद ही ऑनबोर्ड आ चुकी हैं जिसके बाद से हर किसी को उनके पहले लुक का इंतजार है। बताया जा रहा है कि नागिन बनीं सुरभि का प्रोमो इस हफ्ते ही कलर्स चैनल द्वारा रिलीज किया जाएगा।