उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से बड़ी तबाही हुई है. ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और उग्र रूप लिए पानी तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस तरह की भयंकर प्राकृतिक आपदा को लेकर ज्योतिषविद काफी दिनों से चिंतित थे और आगाह कर रहे थे. आइए इस हालिया घटना को ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से समझने का प्रयास करते हैं.
ज्योतिषविद करिश्मा कौशिक के मुताबिक, मकर राशि में इस वक्त पांच ग्रह पहले से मौजूद हैं. इस राशि में शनि, गुरु, बुध, शुक्र और सूर्य पहले से विराजमान हैं, लेकिन 9 फरवरी को यहां चंद्रमा भी दस्तक देने वाले हैं. जब एक राशि में 5 से ज्यादा ग्रहों की युति होती है तो इसे गोल योग कहते हैं और इस योग को बेहद अशुभ माना जाता है.
ज्योतिषविद की मानें तो 59 साल बाद ग्रहों की ऐसी स्थिति बन रही है. इससे पहले साल 1962 में मकर राशि में एकसाथ सात ग्रह आए थे. तब भी देश-दुनिया बड़े संकट के दौर से गुजरी थी. 26 दिसंबर 2019 में भी धनु राशि में पांच ग्रहों का योग बना था और इसके बाद पूरी दुनिया महामारी के संकट से गुजरी.
पृथ्वी तत्व की राशि मकर– ज्योतिर्विद ने बताया कि मकर पृथ्वी तत्व की राशि है. इसलिए पृथ्वी से जुड़ी घटनाएं जैसे कि भूकंप, बर्फबारी, अचानक से ठंड बढ़ना, पानी वाले इलाकों में बरसात या मौसम के अचानक करवट लेने की संभावना रहती है. कुल मिलाकर ऐसा संयोग प्राकृतिक आपदाओं को बढ़ावा दे सकता है.
गोल योग का असर राजनीतिक क्षेत्र में भी पड़ता है. देशभर में चल रहा किसान आंदोलन तेज हो सकता है. राजनीतिक उठा-पटक देखने को मिल सकती है. 9 फरवरी को न्याय के देवता शनि उदय हो जाएंगे. इस बीच कुछ अहम फैसले आने की भी संभावना रहेगी.
14 फरवरी को जब बृहस्पति का उदय होगा तब एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. धन के मामले में दिक्कतें बढ़ सकती हैं. अगले दो महीनों तक स्थिति लगभग ऐसी ही बनी रह सकती है. मौसम और राजनीति पर इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा.
1962 में भी दिखा था असर- ज्योतिषियों का कहना है कि फरवरी 1962 में सातों ग्रहों की युति होने पर भारत और चीन के बीच युद्ध छिड़ गया था. उस समय दुनिया राजनीति दो खेमों में बंट गई थी, जिसका असर दशकों तक देखने को मिला.
ग्रहों का दृष्टि संबंध और राहु की नजर- ज्योतिषविदों का कहना है कि का कहना है कि भारत पर इस योग का खास असर पड़ सकता है, क्योंकि भारत की वृष लग्न की कुंडली है. मकर राशि में इन ग्रहों का दृष्टि संबंध होगा और इस पर राहु की नजर होगी. ऐसे में ये योग भारत को विशेष रूप से प्रभावित करेगा.
क्या बढ़ेंगी दुर्घटनाएं– भारत में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती है. राजनैतिक उपद्रव हो सकते हैं. दुर्घटनाओं का सिलसिला बढ़ सकता है और महंगाई बढ़ेगी. हालांकि भारत का वर्चस्व भी दुनियाभर में बढ़ेगा और पराक्रम भी बढ़ेगा.